Feb 3, 2025, 02:37 PM IST

क्या आपने प्रयागराज का उल्टा किला देखा है ?

Arti

प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है जो वर्षों से धार्मिक, सांस्कृतिक और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों का केन्द्र रहा है.

उन्हीं में से एक प्रयागराज के गंगा तट से कुछ दूर पर, झूंसी इलाके में मौजूद उल्टा किला भी है.

इस किले के बारें में कई प्रचलित कथाएं भी है, जो इसके बारे में अलग-अलग गाथाएं बताते हैं .

आइए जानते हैं इस अनोखे किले के रहस्य के बारे में 

मान्यता है कि वर्षों पहले झूंसी का राजा हरिबोग सिंह एक अत्याचारी राजा था, जिसने एक बार एक संत को कुछ गलत खाने को दे दिया.

जिससे ऋषि ने क्रोधित होकर राजा को श्राप दे दिया कि एक दिन उसके किले पर एक सितारा गिरेगा, और किला उल्टा हो जाएगा.

मान्यता है कि कुछ दिन बाद  इस किले पर संत अली मिर्तजा के आदेशों से एक सितारा गिरा और किला उल्टा हो गया.

यह एक खूबसूरत एतिहासिक स्थल है, जो पर्यटकों के आकर्षक स्थलों में से एक  है. अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इस किले को विजिट करना न भूलें !