Jan 3, 2025, 02:08 PM IST

प्रयागराज के इन ऐतिहासिक स्थलों पर जाना न भूलें!

Arti

अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं और ऐतिहासिक जगह पर घूमना चाहते हैं तो प्रयागराज की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.

 प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है, जो लखनऊ से लगभग 183 किमी. है.

प्रयागराज न सिर्फ धार्मिक स्थलों का संगम है, बल्कि ऐतिहासिक विरासतों की भी स्थली रही है.

जवाहर तारामंडल आनन्द भवन के पास में जवाहर तारामंडल स्थित है जो 1979 में बनवाया गया था. यहां पर सौरमंडल से जुडे कार्यक्रम चलाए जाते हैं. जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

ऑल सेंट कैथेड्रल इस खूबसूरत चर्च का निर्माण 19 वीं सदी में करवाया गया था. इसे चर्च ऑफ स्टोन के नाम से जाना जाता है, यहां पर अक्सर इसाई पर्यटकों की भीड़ देखी जाती है.

अक्षय वट इसे हिन्दू धर्म में ही नही इसाई धर्म में भी बहुत पवित्र माना गया है. मान्यता है कि इसी वृक्ष के नीचे जैन तीर्थांकर ऋषभदेव ने तपस्या की थी, जो आज पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

प्रयागराज स्तमभ प्रयागराज का यह स्तम्भ उन स्तम्भों में से एक है जिसे सम्राट अशोक ने बनवाया था. यहां के शांतपूर्ण माहौल मे आप फैमिली के साथ घूमने का आनंद ले सकते हैं

बता दें कि यहां आप बस और ट्रेन दोनों के द्वारा यात्रा कर सकते हैं. प्रयागराज दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता जैसे  कई बड़े महानगरों के राजमार्गों से जुड़ा हुआ है.

इन जगहों पर जाने के प्रवेश शुल्क फ्री है. अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इन ऐतिहासिक स्थलों पर फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का मजा जरूर जाएं.