Mar 13, 2025, 06:35 AM IST

हरदोई से 5 घंटे की दूरी पर है ऐतिहासिक शहर, हर साल आते हैं करोंड़ों सैलानी

Inter 107

अगर आप इस वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो हरदोई से केवल 5 घंटे की दूरी पर ऐतिहासिक शहर है.

इस शहर को दुनिया में मथुरा के नाम से जाना जाता है. 

खैर यह तो सभी जानते हैं कि मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के अलावा प्रेम मंदिर, राधा रमण मंदिर, इस्कॉन मंदिर और श्री कृष्ण जन्मभूमि जैसे महत्वपूर्ण मंदिर हैं. 

लेकिन इनके साथ ही मथुरा मे संग्रहालय, कुसुम सरोवर, गोवर्धन पर्वत, रमणरेती, और बरसाने जैसी भी शानदार जगहें हैं. 

मथुरा संग्रहालय प्राचीन काल की कलाकृतियां, सिक्के और पेंटिंग्स देखने के लिए बहुत मशहूर है. 

गोवर्धन और राधा कुंड के बीच में बना कुसुम सरोवर, राजसी बलुआ पत्थर से बना है.

गोवर्धन पर्वत मथुरा से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थान है. 

वहीं यहां पर आपको रमणरेती भी देखने को मिलेगी. कहा जाता है कि भगवान कृष्ण यहां पर अपने मित्रों के साथ लोट लगाते थे.