Dec 23, 2024, 10:25 AM IST
नए साल 2025 की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. लोग अपने परिवारों के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं.
जब बात उत्तर प्रदेश की आती है, तो जगहें कई मिल जाती हैं.
आइए जानते हैं आज महाराजगंज की कुछ फेमस जगहों के बारे में,
जहां आपको नए साल पर परिवार और दोस्तों के साथ जरूर प्लान करना चाहिए, जो आपको एक अलग अनुभव देगा.
यह दर्जीनिया झील पर मौजूद है, जिसके नजारों के लोग दीवाने हो जाते हैं. यहां पर मगरमच्छ को रखा जाता है, जो लोगों को और आकर्षित करती है.
प्राकृतिक नजारों के शौकीन और शांति प्रिय हैं आप तो महाराजगंज की इस जगह पर आपको जरूर जाना चाहिए.
जंगल से घिरा ये मंदिर महाराजगंज का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जो सोनाडी देवी के नाम पर है.
अगर आपको जंगल सफारी की सैर करने का मन है तो महाराजगंज के सोहगी बरवा वन्यजीव अभ्यारण्य आ सकते हैं. जहा आपको बाघ, हाथी आदि दिख जाएंगे.
ये मंदिर भी महाराजगंज का पुराना मंदिर है. जिसे स्थानीय लोग बहुत सम्मान से पूजते हैं.