Apr 11, 2025, 10:54 AM IST
गर्मियों में परिवार संग घूमने के लिए बेहतरीन है गोरखपुर के ये वाटर पार्क !
Arti
एडवेंचर से भरा ब्लू लगून वाटर पार्क गोरखपुर में स्थित एक मनोरंजक पार्क है.
जहां पर आप परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं
आइए जानते हैं इस आकर्षक पार्क के बारे में-
एडवेंचर से भरे इस पार्क में विशाल स्विमिंग पूल और रोमांचक वाटर स्लाइड लगे हुए हैं.
यहां पर जाकर आप तैराकी और रेन डांस का भी आनंद ले सकते हैं.
हरियाली और मनोरंजन से भरा यह पार्क पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है.
अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गोरखपुर के ब्लू लगून वाटर पार्क की सैर करने जरूर जाएं.
यह एक शांतिपूर्ण आकर्षक जगह है, जिसे बच्चों और सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
Next:
प्रयागराज के इस पार्क में होते हैं 12 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन एक साथ !
Click for More..