Mar 24, 2025, 01:14 PM IST

उन्नाव से केवल घंटे भर दूर यह शानदार शहर, पर्यटकों की लगी रहती है भीड़!

Inter 107

उत्तर प्रदेश के अंदर बहुत-से प्राचीन और ऐतिहासिक शहर हैं. 

ऐसा ही एक शहर है कानपुर. जहां हर साल हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं. 

उन्नाव से कानपुर आने के लिए आप अपनी निजी कार के साथ-साथ बस और टैक्सी का भी प्रयोग कर सकते हैं. 

कानपुर की सबसे प्रसिद्ध जगह राधा कृष्ण मंदिर है. इसे जे. के. मंदिर के भी नाम से जाना जाता है. 

इसके साथ ही यहां पर आपको 1875 में बना हुआ कानपुर मेमोरियल चर्च भी देखने को मिलेगा. 

कानपुर शहर के मध्य में यह नाना राव पार्क स्थित है. इसके पास ही आपको फूल बाग और एलआईसी बिल्डिंग देखने को मिलेगी. 

4 फरवरी 1974 को आम जनता के लिए खोला गया यह कानपुर जूलॉजिकल पार्क भारत के सबसे पुराने जूलॉजिकल पार्क में से एक है. 

आप इन सभी जगहों पर आने के लिए सड़क मार्ग के साथ-साथ हवाई और रेल मार्ग का भी प्रयोग कर सकते हैं.