Dec 26, 2024, 08:44 AM IST

जानें कानपुर देहात की पौराणिक जगह बिठूर को

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से संपन्न माना जाता है.

इस जिले में कई जगहें हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं.

आइए जानते कानपुर जिले की जगह बिठूर को जिसे लोग लव-कुश की जन्मस्थली भी कहते हैं.

बिठूर कानपुर शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जो कानपुर देहात में माना जाता है.

इतिहास में कहा जाता है कि नाना साहेब ने इसी जगह से 1857 की क्रांति का बिगुल फूंका था.

बिठूर में एक प्रसिद्ध साईं मंदिर स्थित है, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

बिठूर में कई मंदिरों का दर्शन आपको मिल जाएगा, लेकिन इस्कान मंदिर आपको बिठूर में मिल जाएगा, जहां आपको सुकून महसूस होगा.

महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का बचपन भी बिठूर के इस जगह पर बीता है.

बिठूर को एक शांति और सुकून वाली जगह में शामिल किया जाता है.