Mar 25, 2025, 08:40 AM IST

औरैया से 2 किलोमीटर दूर है एक बड़ा ही पौराणिक शहर, जहां से हुई थी सृष्टि की रचना!

Inter 107

यूपी में काशी, मथुरा और अयोध्या की तरह और भी कई पौराणकि शहर हैं. 

ऐसा ही एक शहर कानपुर जिले में बिठूर नाम से है. 

मान्यता है कि इसी शहर में सृष्टि की रचना करने से पहले ब्रह्मा जी ने तपस्या की थी.

औरैया से इसकी दूरी मात्र 2 घंटे की है. जोकि आप अपनी निजी वाहन या सार्वजनिक माध्यम से कर सकते हैं. 

कहा जाता है कि गंगा किनारे बसे इसी शहर में ही भगवान राम ने माता सीता का त्याग किया था. 

और तो और यह वही स्थान है जहां पर बालक ध्रुव ने भी सबसे पहले ध्यान लगा भगवान का स्मरण किया था. 

यहां पर पर्यटन स्थलों के रूप में वाल्मीकि आश्रम, ब्रह्मावर्त घाट, पाथर घाट और ध्रुव टीला जैसे पौराणकि स्थल हैं. 

यहां आने के लिए सड़क मार्ग के साथ-साथ वायु और रेल मार्ग का भी प्रयोग कर सकते हैं.