Dec 28, 2024, 05:38 PM IST

300 साल पुराना है ये आस्तिक मुनि का मंदिर, जहां लगता है भक्तों का तांता

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश में देवी-देवताओं के ऐसे कई स्थल मिल जाएंगे, जो कई साल पुराने हैं.

ऐसे ही हरदोई जिले में एक मंदिर मौजूद है, जो 300 साल पुराना है.

जिसे आस्तिक मुनि का मंदिर कहा जाता है, जहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ इकट्ठा होती है.

स्थानीय लोग बताते हैं कि ये मंदिर 300 से 350 साल पुराना है. इसके अंदर कई देवी-देवताओं का मंदिर भी है.

और यहां एक शिवलिंग भी मौजूद है. पूरे सावन भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

कहते हैं कि अगर भक्त यहां सच्चे मन से आते हैं तो आस्तिक मुनि महाराज के आशीर्वाद से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

आस्तिक मुनि महाराज के मंदिर की कुछ मीटर की दूरी पर गंगा बहती हैं. जो लोगों की भक्ति को भावना को और जागृत कर देती है.

2023 में सरकार ने इस मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है. इससे लोगों में इसकी प्रति भावना बढ़ गई है.

यहां आप हरदोई फर्रुखाबाद बॉर्डर के समीप बारामऊ गांव पहुंचकर इसके दर्शन प्राप्त कर सकते हैं.