Apr 15, 2025, 11:39 AM IST

बेहद खास हैं हरदोई की ये जगहें, जाएं तो सैर करें जरूर !

Arti

अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में कहीं कम बजट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हरदोई की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.

हरदोई उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है जहां पर आप दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं

आइए जानते हैं इन जगहों के बारे मे,

यहां जाने के लिए आप आसानी से निजी साधन या बस से पहुंच सकते हैं

गीता प्रेस  यह हरदोई शहर में स्थित एक धार्मिक स्थल है, जहां पर आप दोस्तों संग घूमने का प्लान कर सकते है.

नरपत सिंह स्मारक यह माधोगंज में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

संकट हरण मंदिर यह भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो जिसा मुख्यालय के 20 किमी. की दूरी पर स्थित है.

रौजा सदर पिहानी हरदोई शहर में स्थित यह एक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल है, जो आपनी आकर्षक नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है.

विक्टोरिया हॉल घंटाघर यह हरदोई शहर का लगभग सौ साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत है, जिसे महारानी विक्टोरिया द्वारा बनवाया गया था.