हरदोई में मौजूद हैं घूमने की बेहतरीन जगहें, बनाएं फैमिली संग घूमने का प्लान !
Arti
अगर आप भी हरदोई जा रहे हैं तो वहां पर स्थित इन आकर्षक जगहों की सैर करने जरूर जाएं.
ये जगहें हरदोई शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है.
यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के संग पिकनिक का भी प्लान कर सकते हैं.
श्रवण देवी मंदिर हरदोई शहर में स्थित ये मंदिर देवी सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है. मान्यता है कि यहां पर देवी के कान गिरे थे, जो शहर के सांडी रोड पर स्थित है.
बेलाताली यह हरदोई शहर का एक आकर्षक ताल है, जो हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. यहां पर आप बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं
धोबिया पिहानी आश्रम यह प्रकृति और एडवेंचर से भरपूर हरदोई की एक बेहतरीन जगह है, यहां पर आप दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने का प्लान कर सकते है.
सांडी पक्षी विहार प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर यह खूबसूरत जगह कई तरह के प्रवासी और स्थनाय पक्षियों का घर है, जिसका निर्माण 1990 में कराया गया था.
इन जगहों पर जाने के लिए आप हरदोई शहर से आसानी से बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं.