Jan 27, 2025, 08:14 AM IST

क्या आपने हरदोई का बाबा मंदिर देखा है?

Arti

हरदोई उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति, विरासत और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. जैसे संकट हरण मंदिर, प्रहलाद घाट, हत्याहरण तीर्थ और बाबा मंदिर आदि है.

आइए जानते हैं हरदोई में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा मंदिर के बारे में

यह प्राचीन बाबा मंदिर, हरदोई जिले प्रलहाद घाट से थोड़ी दूर पर स्थित है, बूढ़े बाबा मंदिर कहा जाता है. 

यह लखनऊ रेलमार्ग से 110 किमी की दूरी पर है, जो श्रद्धालुओं के आस्था के साथ शांत और खूबसूरत वातावरण होने के कारण पर्यटन का केन्द्र बना हुआ है.

इस मंदिर का निर्माण 1949 के आस-पास करवाया गया था, इसके दीवारों पर भगवान राम ,कृष्ण, राजा हरिश्चन्द्र और श्रवण कुमार की तस्वीरें बनाई गई हैं

मंदिर के प्रागण में एक पीपल का वृक्ष है, जो बूढ़े बाबा के दरबार के रूप में फेमस है जहां पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ लगती है.

यहां पर अनेक देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं, मंदिर के भवन में भजन और किर्तन का आयोजन भी किया जाता है.

साथ ही चैत्र महीने में यहां पर राम नवमी, दशमी और एकादशी को यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है,और श्रद्धालुओं द्वारा यहां पर राम लीला का आयोजन किया जाता है.

यह मंदिर न सिर्फ धर्म और आस्थ का केन्द्र है बल्कि ऐतिहासिक और संस्कृतिक विरासत का अनोखा संगम भी रहा है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.