गोरखपुर में यह जगह है टूरिस्टों की पहली पसंद, एक बार जाकर आनंद जरूर उठाएं

Mar 18, 2025, 05:19 AM IST

गोरखपुर में यह जगह है टूरिस्टों की पहली पसंद, एक बार जाकर आनंद जरूर उठाएं

Inter 107

यूं तो गोरखपुर में घूमने के लिए अनेकों जगह हैं. जहां घूमने के बाद आपको अच्छा फील होगा. 

यूं तो गोरखपुर में घूमने के लिए अनेकों जगह हैं. जहां घूमने के बाद आपको अच्छा फील होगा. 

लेकिन शहर के पर्यटन केंद्रों में प्रमुख स्थान रामगढ़ ताल का है. जोकि एक विशाल तालाब है.

लेकिन शहर के पर्यटन केंद्रों में प्रमुख स्थान रामगढ़ ताल का है. जोकि एक विशाल तालाब है.

यह तालाब तकरीबन 1800 एकड़ में फैला हुआ है. जहां रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं.

यह तालाब तकरीबन 1800 एकड़ में फैला हुआ है. जहां रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं.

मान्यता है कि प्राचीन काल में राप्ती नदी वर्तमान के रामगढ़ ताल से ही होकर गुजरती थी.  

हालांकि, बाद में राप्ती नदी की दिशा बदल गई. जिसके बाद यह तालाब अस्तित्व में आया था. 

आपको यहां पर शिकारा बोट में सैर करने का भी अनुभव प्राप्त होगा. इसी बोट के कारण ही लोग इसकी तरफ अब ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. 

यहां पर आपको शाम के समय शानदार फाउंटेन के भी सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे. 

वहीं लास्ट में आप यहां पर लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं.