Mar 6, 2025, 05:23 AM IST
दिल्ली के वॉर मेमोरियल को टक्कर देता है गोरखपुर का यह स्मारक, साल भर आते हैं पर्यटक
Inter 107
गोरखपुर में भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट के लिए युद्ध स्मारक बनाया गया है.
जहां पर आपको गोरखा रेजिमेंट के बलिदानियों की शौर्य गाथा के बारे में बताया जाता है.
आपको बता दें कि गोरखा रेजिमेंट की स्थापना 24 अप्रैल 1815 में की गई थी.
गोरखा रेजिमेंट ने दोनों विश्व युद्ध के साथ-साथ 1965 और 1971 की जंगों में भी भाग लिया है.
इतना ही नहीं रेजिमेंट ने संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में भी हिस्सा लिया है.
गोरखपुर के युद्ध स्मारक पर आते ही आप देशप्रेम और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो जाएंगे.
युद्ध स्मारक में चार चांद यहां दिखाए जाने वाला लाइट एवं साउंड शो लगाते हैं.
हर साल यहां पर लाखों की संख्या में सैलानी आकर गोरखा रेजिमेंट का गौरवशाली इतिहास जानते हैं.
Next:
यहां सबसे पहले हुई थी सत्यनारायण भगवान की कथा, श्रद्धालुओं का लगता है तांता!
Click for More..