Jan 1, 2025, 05:48 PM IST

 गोरखपुर से कुछ दूरी पर है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, जहां जाने पर मुंह से निकलेगा वाह!

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला लोगों की पसंदीदा जगह बना रहता है, क्योंकि ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जगह है.

इस जिले को खूबसूरत जिलों में माना जाता है.

आज हम आपको गोरखपुर के आस-पास बसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहा के नजारे बहुत खूबसूरत है.

पालपा हिल स्टेशन गोरखपुर से सिर्फ 152 किलोमीटर की दूरी पर बसा ये हिल स्टेशन नेपाल में है, जिसकी नजारे के आप फैन हो जाएंगे.

तानसेन दरबार ये जगह भी आपको पालपा में मिल जाएगा. यहां का तानसेन दरबार और भैरवस्थान लोगों को जरूर घूमना चाहिए.

बांदीपुर हिल स्टेशन गोरखपुर से 268 किलोमीटर में ये हिल स्टेशन बसा है. नेपाल की ये जगह आपको अपनी सुंदरता का कायल बना देगी.

पोखरा हिल स्टेशन गोरखपुर जिले से सिर्फ 278 किलोमीटर की दूरी पर बसी ये जगह भी नेपाल में आता है. दोस्तों के साथ इस हिल स्टेशन का आनंद आप ले सकते हैं.

काठमांडू नेपाल की राजधानी काठमांडू, जो गोरखपुर से सिर्फ 303 किलोमीटर की दूरी पर है. इस जगह के नजारे आपका मन मोह लेंगे.