सैर-सपाटे के लिए बेहतरीन हैं गोरखपुर की ये जगहें, बनाएं दोस्तों संग घूमने का प्लान !
Arti
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और किसी ऐसी जगह की खोज में जहां पर फैमिली के साथ जा सके तो -
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में घूमने की कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं.
और यहां जाने के लिए आप सड़क मार्ग से ऑटो या टैक्सी से पहुंच सकते हैं .
कुसम्ही विनोद वन ये आकर्षक जगह गोरखपुर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में से एक है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-28 से 9 किमी. दूरी पर स्थित है.
नेहरू मनोरंजक पार्क इस आकर्षक पार्क का संबंध ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़ा हुआ है, 1940 में पं.जवाहर लाल के गिरफ्तारी से संबंधित है.
इन्दिरा बाल विहार यह बच्चों के पसंदीदा पार्कों में से एक है, यहां पर बच्चों से खेलने की कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस पार्क में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं.
सरकारी वी पार्क यह प्रसिद्ध पार्क विन्ध्यवासिनी पार्क के नाम से जाना जाता है, जो मार्निंग वॉक करने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
इमामबाड़ा गोरखपुर में मौजूद यह इमामबाड़ा अपनी सोने और चांदी के तजिया के लिए प्रसिद्ध है. इस प्रसिद्ध इमामबाड़े का निर्माण 1717 में रोशन अली शाह ने करवाया था.
अगर आप भी गोरखपुर जा रहे हैं तो इन जगहों पर घूमना न भूलें, जहां पर आप फैमिली के साथ घूमने का भी प्लान कर सकते हैं.