Feb 3, 2025, 01:44 PM IST

गोरखपुर के ये स्वादिष्ट व्यंजन  ला देगें  आपके मुंह मे पानी !

Arti

गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जो न सिर्फ अपने धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यह अपने मशहूर जायकों के लिए भी जाना जाता है.

अगर आप भी खाने-पीने के शौकीन हैं, और हमेशा नए व्यजंनों को ट्राई करते रहते हैं तो एक बार गोरखपुर की इन फेमस व्यंजनों को जरूर ट्राई करें.

जो आपके ट्रिप को और शानदार बना देगें 

बंसी की कचौरी

असुरन चौक से लाले भाई की लस्सी

बक्सीपुर चौराहे की बिरयानी

बरगदहा चौराहे से बुढ़ऊ चाचा के पेड़े