Apr 7, 2025, 05:51 AM IST
यूपी में मौजूद हैं घूमने की बेहतरीन जगहें, जहां कर सकते हैं कम बजट में घूमने का प्लान !
Arti
अगर आप भी इस वीकेंड कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गोरखपुर से कुछ घंटों की दूरी पर स्थित ये खूबसूरत जगहें घूमने के लिए बेस्ट हो सकती हैं .
इन जगहों पर आप परिवार और दोस्तों के साथ जाकर एन्जॉय कर सकते हैं
आइए जानते हैं इन आकर्षक जगहों के बारे में-
चौरी-चौरा यह एक ऐतिहासिक स्थल है, जहां पर 1922 में स्वतंत्रता सेनानियों ने एक ब्रिटिश चौकी में आग लगा दी थी, जो आज शहीद स्थल चौरी-चौरा बना चुका है.
कुशीनगर यह एक आकर्षक बौद्ध तीर्थ स्थल है, जहां पर देश-विदेश से बौद्ध धर्म से जुड़े लोग घूमने आते हैं .
लुम्बिनी यह प्रसिद्ध स्थल भगवान बुद्ध की जन्मस्थली रही है, जो नेपाल में स्थित है. और पर्यटक के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और गोरखपुर जा रहे हैं तो इन आकर्षक जगहों पर घूमना न भूलें.
यहां जाकर आप शांतिपूर्ण माहौल में घूमने का आनंद ले सकते हैं, साथ ही धर्म और इतिहास से जुड़ी चीजों को भी सीख सकते हैं.
आप इन जगहों पर जाने के लिए गोरखपुर से आसानी से बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं
Next:
धर्म और सुन्दरता का अनोखा संगम है अमेठी का ये धार्मिक स्थल !
Click for More..