Mar 3, 2025, 12:26 PM IST
गोरखपुर जाएं तो इन स्वादिष्ट पकवानों को ट्राई करना न भूलें !
Arti
गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जो वर्षों से धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह अपने धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के आलांवा स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी आस-पास के इलाकों में फेमस है.
अगर आप भी खाने-पीने के शौकीन हैं तो गोरखपुर के ये स्वादिष्ट व्यंजनों को एक बार ट्राई जरूर करना चाहिए.
आइए जानते हैं इन स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में
लहसुन छोला यह चौरी चौरा का एक फेमस स्ट्रीट फूड है, जिसे खाने के बाद आप इसका टेस्ट भूल नहीं पाएंगे.
आलू टिक्की चाट यह टेस्टी आलू टिक्की चाट गोरखपुर के सिटी मॉल के सामने मिलता है.
बुढ़ऊ चाचा बर्फी वाले यहां की बर्फी का स्वाद के मामले में कोई जवाब नहीं है एक बार ट्राई करना न भूलें
टमाटर चाट टिकिया गोरखपुर जाएं तो रामगढ़ ताल के पास में टेस्टी टमाटर चाट टिकिया को एक बार जरूर खाएं.
Next:
द्रविड़ वास्तुकला का अनोखा उदाहरण है प्रयागराज का ये मंदिर !
Click for More..