क्या आप जानते हैं कि गोरखपुर से 51 किमीं दूर पर स्थित है बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली !
Arti
गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जिला है, जो अपने धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का अनोखा संगम रहा है.
वहीं गोरखपुर से 51 किमीं दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर, एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल मौजूद है, जिसका संबंध गौतम बुद्ध से जुड़ा हुआ है.
क्या आप जानते हैं कि इसका संबंध यूपी के कुशीनगर के शहर से जुड़ा हुआ है.
यहां जाने के लिए आप, गोरखपूर से कुशीनगर तक ऑटो या टैक्सी से जा सकते है.
कुशीनगर भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र चार स्थानों में से एक है. ये वही जगह है जहां पर बुद्ध ने अपना अंतिम अंतिम उपदेश दिया था.
जिसके बाद 483 ईसा. पूर्व में महापरिनिर्वाण अर्थात् मोक्ष प्राप्त करने के बाद रामाभार स्तूप में उनका अन्तिम संस्कार किया गया.
मंदिर के अंदर भगवान बुद्ध की 6.10 मीटर की लेटी हुई निर्वाण मूर्ती रखी हुई है. जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.
इसके अलावा कुशीनगर संग्रहालट में इंडो-जापानी मंदिर, कोरियाई, श्रीलंकाई, तिब्बती मंदिर अन्य आकर्षक स्थल मौजूद हैं.
अगर आप भी गोरखपुर जा रहे हैं तो इन शांत और खूबसूरत जगहों को विजिट जरूर करें. यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ शांति भरे माहौल में घूमने का आनंद ले सकते हैं.