Dec 26, 2024, 08:15 AM IST

इन जगहों की वजह से जाना जाता है अंबेडकरनगर

Kamesh Dwivedi

नए साल 2025 में घूमने का मन बना रहें हैं तो उत्तर प्रदेश के इस जिले की कुछ जगहों पर जाना ना भूलें.

ये जगह कोई और नहीं यूपी का एक जिला अम्बेडकर नगर है, जो पर्यटकों की पसंद बन जाता है.

आज जानेंगे अंबेडकर नगर की कुछ खास जगहों के बारे में, जहां आपको अपने

परिवार और दोस्तों के साथ जाकर जानकारियां लेनी चाहिए. आइए जानते हैं...

गोविंद साहब मेला

अंबेडकर नगर और आजमगढ़ की सीमा पर मौजूद है ये धाम, जो लोगों की आस्था का केंद्र है. इस धाम पर हर साल एक महीने का मेला लगता है. कुछ मान्यताओं के मुताबिक गोविंद दशमी के दिन यहां आने वाले सभी भक्तों की मुराद पूरी होती है.

एनटीपीसी टांडा

इस जगहों को देखने में लोगों की रूचि रहती है क्योंकि यहां कोयले का इस्तेमाल करके बिजली पैदा की जाती है. कोयला उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र से लाया जाता है.

अशरफ किछौछा दरगाह

इस जगह को सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर अशरफी के दरगाह के रूप में भी जाना जाता है. ये एक छोटी सी पहाड़ी पर बना हुआ है, जो लोगों की पसंद बना हुआ है.

शिवबाबा मंदिर

यह जगह ब्रह्म शिरोमणि शिव बाबा जी महाराज से संबंधित है. यहां लोग अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए कई आकार की घंटियां चढ़ाते हैं.