Dec 23, 2024, 11:42 AM IST

वेकेशन पर गोंडा की इन जगहों पर करें सैर

Kamesh Dwivedi

क्रिसमस और नया साल बिल्कुल हमारे नजदीक है. और लोग घूमने को लेकर बेताब है.

जानें अयोध्या के समीप इस जिले को भी जो धार्मिकता के मामले में बहुत खास माना जाता है.

छुट्टियां मनाने का इरादा है तो लखनऊ से सटे जिला गोंडा की सैर जरूर करें.

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार गोंडा को भगवान विष्णु के वाराह अवतार की जगह माना जाता है.

आइए जानते हैं यहां कि कुछ खास जगहों के बारे में…

पृथ्वीनाथन मंदिर

महाराजगंज के खरगपुर में स्थित है ये महादेव का मंदिर. मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि भीम ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी. सोमवार के दिन यहां भक्तों की कतार लगी होती है.

पसका संगम

कहते हैं कि पसका में सरयू, घाघरा व टेढ़ी नदी का संगम होता है. ये जगह भी टूरिस्टों के लिए आकर्षक का केन्द्र है. यहां आपको राम, लक्ष्मण, सीता, और तुलसीदास की प्रतिमा मिल जाएगी.

पार्वती अरगा पक्षी विहार

गोंडा की इस जगह पर लाखों टूरिस्ट घूमने आते है. मान्यता है कि ये माता पार्वती व भगवान महादेव के अटूट प्रेम की निशानी है ये पार्वती अरगा पक्षी विहार.

गांधीपार्क

कहा जाता है गोंडी की इस जगह पर एशिया की सबसे बड़ी संगमरमर की महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी है. इस जगह पर भी भारी संख्या में लोग भ्रमण करने आते हैं.