Dec 30, 2024, 12:38 PM IST
जानिए आखिर क्या है गोंडा के बड़ागांव के बड़गांव बनने का इतिहास
Kamesh Dwivedi
भारत की जान खेती और गांवों में बसा करती है. और आपको कई जगह मिल जाएंगी जिससे इतिहास रोचक होते हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला का एक गांव है बड़ागांव जिसे क्षेत्र और आबादी के अनुसार भी बड़ा माना जाता था.
इसीलिए इस गांव का नाम बड़ागांव रखा गया. यहां मौजूद पुलिस स्टेशन भी इसी नाम से जाना जाता था.
अब इस गांव का नाम बड़गांव हो गया है, इसमें शहर के भी कुछ शामिल हो गए हैं.
इस गांव में आपको व्यवसायी बहुत मिल जाएंगे. ये गांव गोंडा का चर्चित गांव माना जाता है.
यहां गांव में ही आपको गल्ला मंडी मिल जाएगी. स्थानीय लोगों को यहां रोजगार आसानी से मिल जाता है.
गांव शहर से सटा हुआ है, इसलिए गांव में आपको कई सुविधाएं मिल जाएंगी.
आपको इस गांव सरकारी कर्मचारी भी मिल जाएंगे. बुजुर्ग कहते हैं कि लोग शहर से इतने प्रभावित होने लगे कि ये गांव भी शहर और गांव का मिश्रण हो गया.