Sep 21, 2025, 09:43 AM IST

फरीदाबाद का हिमाचली नज़ारा देख चौंक जाएंगे 

Support User

Parson Temple, Faridabad: एक शांत और छिपा हुआ रत्न

फरीदाबाद की अरावली पहाड़ियों में बसा परसोन मंदिर एक शांत और ऐतिहासिक स्थल है

जो महर्षि पाराशर की तपोभूमि और वेदव्यास की जन्मस्थली माना जाता है

यह मंदिर तीन ओर से पहाड़ों से घिरा है और करीब 250 फीट नीचे स्थित है।

पास में एक तालाब और बारिश में बनने वाला झरना इसकी प्राकृतिक सुंदरता बढ़ाते हैं

यहां सिर्फ पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती है, जो मन को सुकून देती है

मंदिर से करीब 1 किमी दूर बड़खल झील भी है, जो ट्रेकिंग और प्रकृति प्रेमियों के लिए इसे और खास बनाती है