Sep 15, 2025, 08:08 AM IST
आपको भी नहीं पता होगा उत्तराखंड सरकार ने किस शहर को बनाया गर्मियों की राजधानी, यहां देखिए
Support User
गैरसैंण उत्तराखंड राज्य का एक प्रमुख नगर है
2020 में उत्तराखंड सरकार ने गैरसैंण को गर्मियों की राजधानी घोषित किया
गैरसैंण, चमोली जिले में स्थित एक नगर है, जो गढ़वाल और कुमाऊं के बीच होने के कारण भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से संतुलित माना जाता है
गैरसैंण का नाम गढ़वाली बोली से लिया गया है
यहाँ का मौसम ज्यादातर ठंडा और आरामदायक रहता है, खासकर गर्मियों में
गैरसैंण के पास स्थित प्रमुख कस्बा भराड़ीसैंण है, जहाँ उत्तराखंड विधानसभा भवन स्थित है
गैरसैंण के चारों ओर हरे-भरे जंगल, पहाड़ और प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा है