Nov 10, 2025, 12:22 PM IST

कोल्ड ड्रिंक पीते ही पेट से गैस क्यों निकलती है

Support User

कोल्ड ड्रिंक में कार्बोनेटेड गैस (CO₂) होती है

इसे पीते ही गैस पेट में जमा हो जाती है

गैस पेट में फुलाव और भारीपन पैदा करती है

पेट की मांसपेशियां ठंडे कारण सिकुड़ जाती हैं

इससे गैस बाहर निकलने की जरूरत महसूस होती 

शुगर और एडिटिव्स गैस बढ़ा सकते हैं

ज्यादा फिजी ड्रिंक ज्यादा गैस बनाती है

पेट संवेदनशील लोगों में गैस जल्दी बनती है

धीरे-धीरे पीना गैस को कम करता 

हल्का व्यायाम या पेट को थपथपाना राहत दे सकता है