Jan 2, 2026, 11:49 AM IST
सर्दियों में कार के शीशे पर क्यों जम जाता है फॉग? जानिए वजह
Support User
सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान कार के शीशे पर अचानक फॉग जम जाना आम समस्या है
यह फॉग तापमान और नमी के अंतर की वजह से बनता है
कार के अंदर की हवा गर्म और नम होती है, जबकि बाहर का शीशा ठंडा रहता है
जब गर्म हवा ठंडे शीशे से टकराती है, तो भाप पानी की बूंदों में बदल जाती है
इन्हीं छोटी-छोटी बूंदों को हम फॉग के रूप में देखते हैं
बारिश, ओस या गीले कपड़ों की वजह से कार के अंदर नमी और बढ़ जाती है
फॉग अंदर भी जम सकता है और बाहर भी, यह मौसम पर निर्भर करता है
डिफॉगर या AC ऑन करने से शीशे का तापमान संतुलित हो जाता है
खिड़की थोड़ी खोलने से नमी बाहर निकलती है और फॉग जल्दी हटता है
सही वेंटिलेशन और साफ शीशे सर्दियों में फॉग की समस्या से बचाते हैं