Sep 20, 2025, 05:42 AM IST
सूर्य देवता के रथ में क्यों बंधे होते हैं सात घोड़े? जानिए रोचक कारण
Support User
हिंदू धर्म में सूरज को वो देवता माना गया है जो सबको जीवन देते हैं, रोशनी और ताकत देते हैं, और सारे ग्रहों के मालिक हैं।
सूर्य देव का रथ जीवन, समय और ऊर्जा की निरंतर गति और संतुलन का प्रतीक है
सूर्य देव का रथ सात घोड़ों द्वारा खींचा जाता है, जिसका सारथी अरुण है, और यह दिन-रात के चक्र का प्रतीक है
सूर्य देव के रथ में सात घोड़े सूर्य की सात किरणों और सप्ताह के सात दिनों का प्रतीक हैं
सात घोड़े समय के सात दिनों का प्रतीक हैं जो सूर्य की किरणों द्वारा जीवन को ऊर्जा और प्रकाश देते हैं
सात घोड़े जीवन के सात पहलुओं—शरीर, मन, बुद्धि, आत्मा, कर्म, भावना और धर्म—का प्रतीक हैं, जो जीवन को सही दिशा देते हैं
सूर्य पूजा से स्वास्थ्य, ऊर्जा, सफलता और जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है और सूर्य देव की कृपा से अंधकार दूर होता है