Oct 30, 2025, 09:02 AM IST

 लंबाई की दौड़ में कौन आगे — गंगा या सिंधु?

Support User

गंगा भारत की सबसे पवित्र और प्रसिद्ध नदी मानी जाती है

गंगा नदी उत्तराखंड के गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है

गंगा की कुल लंबाई लगभग 2,525 किलोमीटर है

यह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से बहकर बांग्लादेश में गिरती है

सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत के मानसरोवर झील के पास होता है

सिंधु नदी की कुल लंबाई लगभग 3,180 किलोमीटर है

यह भारत के लद्दाख से होकर पाकिस्तान जाती है और अरब सागर में गिरती है

कुल लंबाई में सिंधु नदी गंगा से लंबी है, लेकिन भारत के भीतर गंगा नदी सबसे लंबी है

भारत में सबसे लंबी नदी गंगा है, पर कुल मिलाकर सिंधु नदी की लंबाई अधिक है