Nov 28, 2025, 08:43 AM IST
दुनिया की ‘व्हाइट सिटी’ कौन? जानें किस देश में बसा यह अनोखा शहर
Support User
दुनिया की White City इज़राइल के तेल अवीव को कहा जाता है
यह शहर अपनी सफेद बॉहॉस शैली की इमारतों के लिए प्रसिद्ध है
तेल अवीव में करीब 4,000 से अधिक बॉहॉस डिज़ाइन की सफेद इमारतें हैं
इन्हीं इमारतों की वजह से शहर को “White City of Tel Aviv” नाम मिला
UNESCO ने 2003 में White City of Tel Aviv को विश्व धरोहर घोषित किया
यह वास्तुकला जर्मनी की बॉहॉस कला शैली से प्रेरित है
साल 1930–40 के दौरान यह शैली तेल अवीव में सबसे तेज़ी से विकसित हुई
शहर का डिज़ाइन आधुनिक, सरल और सफेद रंग के उपयोग पर आधारित है
आज भी यह इलाका पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बना हुआ है
भारत में “White City of India” के नाम से उदयपुर प्रसिद्ध है