Sep 13, 2025, 07:49 AM IST
किस जानवर की मौत पानी पीने से हो जाती है
Support User
हमारे लिए पानी जीवन है, लेकिन एक ऐसा जीव भी है जिसके लिए यही पानी मौत बन जाता है
पानी के बिना भी यह जानवर अपना जीवन आराम से जी लेता है
क्या आपने कभी सोचा है कि कोई जानवर बिना पानी के कैसे जी सकता है? आइए, आज इसी के बारे में जानें
कंगारू चूहा एक ऐसा जानवर है जो अगर ज़्यादा पानी पी ले, तो मर सकता है
यह जानवर आमतौर पर पानी नहीं पीता बल्कि यह अपने खाने (बीज, फल आदि) से ही ज़रूरी पानी प्राप्त कर लेता है
यह रेगिस्तान में रहने वाला ऐसा जानवर है जो बिना पानी के जीता है, लेकिन ज़्यादा पानी मिलने पर मर सकता है
ऐसे कुछ और जानवर होते हैं जो पानी की बहुत कम मात्रा में जीते हैं, और अचानक ज़्यादा पानी मिलने से उनकी बॉडी बैलेंस बिगड़ जाता है