Oct 1, 2025, 11:23 AM IST

दिल्ली में कहां देखें भव्य रावण दहन? ये हैं 4 बेस्ट जगहें

Support User

शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दशमी तिथि को दशहरा का त्योहार मनाया जाता है 

हर साल दशहरा आश्विन महीने के उजाले वाले हिस्से की दसवीं तारीख को मनाया जाता है

 इस साल दशहरा 2 अक्तूबर 2025 को है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है

आइए जानते है दिल्ली के भव्य रावण दहन भव्य की 5 बेस्ट जगहें

रामलीला मैदान, लाल किला  दिल्ली का सबसे भव्य रावण दहन स्थल जहाँ लाखों की भीड़ जुटती है

रानी बाग, पीतमपुरा  उत्तरी दिल्ली में रंग-बिरंगी झांकियों और आतिशबाज़ी से सजा आयोजन

श्री धर्म सभा, करोल बाग पुराने अंदाज़ में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का भव्य दहन

द्वारका सेक्टर 10 पश्चिमी दिल्ली में परिवार संग रावण दहन देखने की बेहतरीन जगह