Oct 27, 2025, 08:48 AM IST

 जहां सब हैं अमीर – भारत का अनोखा राज्य

Support User

भारत का एक ऐसा राज्य है जहां लगभग कोई गरीब नहीं रहता, और वो है गोवा

इसे भारत का सबसे अमीर राज्य माना जाता है

यहां के लोग शिक्षित, आत्मनिर्भर और खुशहाल हैं

गोवा की आमदनी बाकी राज्यों की तुलना में सबसे ज़्यादा है

 इसकी वजह है यहां का पर्यटन, खनन और विदेशी कारोबार

 गोवा में बेरोजगारी बहुत कम है और ज्यादातर लोग अच्छे घरों और अच्छी सुविधाओं के साथ रहते हैं

इसी वजह से गोवा को कहा जाता है  भारत का राज्य जहां सब अमीर हैं कोई गरीब नहीं