Jan 5, 2026, 05:13 AM IST

दिल्ली में कहां मिलता है सबसे सस्ता और स्वादिष्ट खाना? जानिए पूरी लिस्ट

Support User

दिल्ली सिर्फ ऐतिहासिक शहर नहीं, बल्कि सस्ते और स्वादिष्ट खाने की जन्नत भी है

पुरानी दिल्ली में बहुत कम पैसों में भरपेट देसी खाना मिल जाता है

चांदनी चौक में कचौड़ी, छोले-कुलचे, पराठे ₹30–₹60 में आसानी से मिल जाते हैं

कनॉट प्लेस के आसपास ढाबों और छोटे फूड जॉइंट्स में किफायती थाली मिलती है

करोल बाग और राजौरी गार्डन में स्ट्रीट फूड बेहद सस्ता और फेमस है

दिल्ली यूनिवर्सिटी एरिया में छात्रों के लिए ₹40–₹80 में खाना मिल जाता है

नेहरू प्लेस और लक्ष्मी नगर में साउथ इंडियन और नॉर्थ इंडियन सस्ता खाना मिलता है

बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के आसपास भी बजट फूड आसानी से मिल जाता है

अगर बजट कम हो, तो दिल्ली में भूखा रहना नामुमकिन है—हर इलाके में सस्ता खाना मौजूद है