Sep 22, 2025, 10:52 AM IST

कब है महाष्टमी और महानवमी, कन्या पूजन का मुहूर्त?

Support User

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत होगी 22 सितंबर सोमवार से

मां दुर्गा की महाष्टमी तिथि पड़ेगी 30 सितंबर 2025 मंगलवार को

महानवमी तिथि शुरू होगी 30 सितंबर शाम 6:06 बजे, खत्म होगी 1 अक्टूबर शाम 7:01 बजे

इतिहास से मिले साक्ष्यों के अनुसार, इंसानों ने सबसे पहले कुत्ते को पाला था 

कन्या पूजन के लिए शुभ मुहूर्त अपने स्थानीय पंचांग या पंडित जी से ज़रूर जानें

पूजा स्थल को साफ रखें, कलश, दीपक, चने, हलवा, पूड़ी आदि पहले से तैयार रखें

2 साल से 10 साल की कन्याओं को आमंत्रित कर, पैर धोकर पूजा करें

कन्याओं को प्रेमपूर्वक भोजन कराएं और उपहार या दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें

महाष्टमी पर संधि पूजन और महानवमी पर कन्या पूजन दोनों का विशेष महत्व है

श्रद्धा से किया गया कन्या पूजन लाता है देवी दुर्गा की कृपा और सुख-समृद्धि