Sep 26, 2025, 08:54 AM IST
नवरात्रि का सबसे पावन दिन — दुर्गा अष्टमी कब है? 29 या 30 सितंबर?
Support User
र्गा अष्टमी नवरात्रि का आठवां और बेहद पवित्र दिन हाेता है
इस दिन माता दुर्गा के आठवें स्वरूप, कात्यायनी, की पूजा हाेती है जो शक्ति और साहस की देवी हैं
माना जाता है कि इसी दिन दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था
इस दिन कन्या पूजन, व्रत और कलश स्थापना जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं
यह दिन महिलाओं के सम्मान और शक्ति का प्रतीक भी है और बड़े उत्साह से मनाया जाता है
अष्टमी का पवित्र त्योहार 30 सितंबर, मंगलवार को मनाया जाएगा
अष्टमी तिथि 29 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर को ख़तम होगी इसलिए पूजा और अनुष्ठान 30 सितंबर को किया जाएगा