Sep 4, 2025, 06:40 AM IST
किडनी डिटॉक्स के लिए क्या पिएँ? 9 बेहद असरदार विकल्प
Support User
गुनगुना नींबू पानी शरीर से टॉक्सिन निकालने और किडनी की सफाई के लिए लाभकारी होता है
नारियल पानी किडनी में स्टोन बनने से रोकता है और हाइड्रेशन बनाए रखता है
ग्रीन टी इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं
धनिए का पानी किडनी की गंदगी साफ करने और पेशाब की समस्या कम करने में उपयोगी
गाजर का जूस शरीर की सफाई करता है और किडनी की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है
चुकंदर का रस ब्लड को शुद्ध करता है और किडनी डिटॉक्स में असरदार है
एलोवेरा जूस शरीर से विषैले पदार्थ निकालकर किडनी की सेहत को बनाए रखता है
अदरक की चाय सूजन कम करने और किडनी को डिटॉक्स करने में मदद करता हैं
सेब का सिरका किडनी में जमा टॉक्सिन और पथरी जैसी समस्या में मददगार होता है