Sep 25, 2025, 09:46 AM IST
मां चंद्रघंटा की दो दिन पूजा का क्या हैै राज, क्या कहता है शास्त्र
Support User
शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है वे साहस विजय और सौभाग्य की देवी हैं
इस साल 2025 में तृतीया तिथि 24 और 25 सितंबर दोनों दिन है
पंचांग के अनुसार कभी-कभी एक तिथि दो दिन तक चलती है क्योंकि तिथि सूर्योदय के हिसाब से होती है न कि आधी रात से
शास्त्रों में कहा गया है कि जिस दिन तिथि का सूर्योदय होता है वह दिन पूजा के लिए सही माना जाता है
अगर दो दिन सूर्योदय उसी तिथि में होता है तो दोनों दिन पूजा मान्य होती है
इसलिए इस बार मां चंद्रघंटा की पूजा 24 और 25 दोनों दिन की जा सकती है
पहले दिन पूजा मुख्य होती है जबकि दूसरे दिन पूजा करने से भी पुण्य मिलता है
भक्त घर में सफाई करके, दीपक जलाकर और मंत्र जाप करके मां की पूजा करें