Sep 23, 2025, 06:55 AM IST

क्या है माउथ हैंड डिज़ीज़, देखिए लक्षण और कारण

Support User

माउथ हैंड फुट डिज़ीज़ (HFMD) एक वायरल बीमारी है, जो खासकर छोटे बच्चों को होती है

 यह बीमारी वायरस की वजह से होती है, जो बच्चों के मुंह, हाथ और पैरों पर छोटे-छोटे छाले और दाने बना देता है

इस बीमारी में बच्चों को बुखार, गले में खराश और थकान भी हो सकती है

यह बीमारी बहुत आसानी से एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैलती है, खासकर स्कूल या खेलने की जगहों पर

बीमारी वायरस संक्रमित बच्चे की खांसने, छींकने या छाले को छूने से फैलती है

HFMD का कोई खास इलाज नहीं होता, लेकिन यह आमतौर पर 7 से 10 दिन में ठीक हो जाती है

आराम करना, साफ-सफाई रखना और हाथ धोना इस बीमारी से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है