Oct 28, 2025, 12:57 PM IST
साइक्लोन ‘मोंथा’ क्या है? जानें कैसे बनता है ये खतरनाक तूफान
Support User
साइक्लोन ‘मोंथा’ एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान है
यह बंगाल की खाड़ी में बना है
जब समुद्र का तापमान 26°C से अधिक होता है, तब साइक्लोन बनता है
गर्म पानी से भाप ऊपर उठती है और हवा में नमी बढ़ती है
यह नमी ऊपर जाकर ठंडी होकर बादल बनाती है
लगातार गर्मी और नमी से कम दबाव वाला क्षेत्र बनता है
इस क्षेत्र में हवा गोल-गोल घूमने लगती है
यही घूमती हवा चक्रवात या साइक्लोन कहलाती है
‘मोंथा’ नाम थाईलैंड ने दिया है, जिसका मतलब है एक फूल
यह तूफान तेज़ हवाएं, भारी बारिश और ऊंची लहरें लेकर आता है