Sep 21, 2025, 10:22 AM IST
वृंदावन यात्रा सस्ती हुई — ₹225 में रुकने का इंतज़ाम
Support User
अगर आप वृंदावन की यात्रा कर रहे हैं और बजट में रहना चाहते हैं, तो टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर (TFC) आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है
यह सेंटर बांके बिहारी मंदिर और प्रेमानंद महाराज आश्रम के पास स्थित है
यहाँ ₹225 में AC रूम, ₹60 में फोल्डिंग गद्दे और ₹65 में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध है
यह केंद्र सरकार की ‘प्रसाद योजना’ के तहत संचालित होता है और परिवार व ग्रुप दोनों के लिए उपयुक्त है
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन लगभग 12 किमी दूर है, जबकि दिल्ली का IGI एयरपोर्ट 150 किमी दूर है
सड़क मार्ग से भी वृंदावन अच्छी तरह जुड़ा हुआ है
यह जगह श्रद्धालुओं के लिए सस्ता और आरामदायक ठहराव प्रदान करती है