Sep 29, 2025, 11:09 AM IST

विजयदशमी और दशहरा: त्योहारों का असली अंतर जानें

Support User

विजयदशमी और दशहरा एक ही दिन मनाए जाते हैं, लेकिन दोनों के मायने थोड़े अलग हाेते है 

विजयदशमी का मतलब होता है “जीत का दसवां दिन” इसे खास तौर पर देवी दुर्गा के महिषासुर पर विजय के रूप में मनाया जाता है खासकर बंगाल और पूर्वी भारत में

वहीं दशहरा ज़्यादातर उत्तर भारत में मनाया जाता है और यह भगवान राम की रावण पर जीत से जुड़ा है

 इस दिन रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं

 जगह-जगह रामलीला का आयोजन होता है

  विजयदशमी पूजा और आध्यात्मिकता से जुड़ी है, जबकि दशहरा मेलों, पुतला दहन और उत्सव से

दोनों ही त्योहार हमें यही संदेश देते हैं कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अच्छाई हमेशा जीतती है