Oct 8, 2025, 11:56 AM IST

यहीं से शुरू हुई भारत की मेट्रो की कहानी

Support User

अब भारत के अनेक शहरों में मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है, जिससे लोगों की यात्रा आसान और तेज़ हो गई है

लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ चली थी? आइए जानते हैं

भारत में मेट्रो रेल की शुरुआत कोलकाता से हुई थी

यह देश की पहली और सबसे पुरानी मेट्रो सेवा है, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर 1984 को हुई थी

उस दिन मेट्रो ने एस्प्लेनेड से भुवनेश्वर तक 3.4 किलोमीटर का सफर तय किया था 

 इस प्रोजेक्ट को भारतीय रेलवे ने बनाया और इसमें सोवियत संघ व पूर्वी जर्मनी की मदद ली गई थी

यह भारत की पहली भूमिगत मेट्रो थी, जिसे “मदर ऑफ इंडियन मेट्रो” भी कहा जाता है

 आज भारत के कई बड़े शहरों — जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ आदि में मेट्रो चल रही है 

लेकिन इसकी शुरुआत का श्रेय हमेशा कोलकाता मेट्रो को ही जाता है