Oct 7, 2025, 10:07 AM IST
ये है बिहार का सबसे छोटा जिला, संख्या में भी है कम
Support User
भारत के महत्वपूर्ण राज्यों में से एक बिहार है यह राज्य जनसंख्या घनत्व के मामले में भी काफी आगे है
बिहार में कुल 38 जिले हैं, जिनमें कुछ बहुत बड़े हैं और कुछ छोटे
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार का सबसे छोटा जिला कौन सा है
शिवहर जिला बिहार का सबसे छोटा जिला माना जाता है
यह छोटा होने के बावजूद इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत बड़ा है
शिवहर की जमीन और आबादी कम हो सकती है
यह अपने इतिहास और परंपराओं के लिए खास माना जाता है
शिवहर जिले की 2011 में जनसंख्या 6,56,246 थी और 2025 में यह लगभग 8,59,600 अनुमानित की गई है