Oct 7, 2025, 09:25 AM IST

ये है वो जगह जहां गिरती है सबसे ज्यादा बिजली

Support User

दुनिया में सबसे ज्यादा बिजली गिरने वाली जगह वेनेजुएला में Lake Maracaibo है जिसे Catatumbo Lightning कहा जाता है

यहाँ साल में लगभग 140–160 दिन बिजली गिरती है और हर घंटे 280–300 बार तक बिजली चमकती है 

 इसका कारण यहाँ की गरम हवा, नमी और पहाड़ों की वजह से बनते बादल हैं

 यह phenomenon इतना लगातार होता है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है 

स्थानीय लोग इसे मौसम और रास्ता समझने में इस्तेमाल करते हैं

वैज्ञानिक भी इसे अध्ययन के लिए देखते हैं

 इसे कभी-कभी स्थायी तूफान भी कहा जाता है और यह अपनी खूबसूरती और अनोखी बिजली के लिए प्रसिद्ध है