Oct 3, 2025, 09:35 AM IST
यह हैं वो शख़्स जिसने दुनिया का सबसे बड़ा बैंगन उगाया
Support User
ऐसा अनोखा और विशाल बैंगन आपने पहले नहीं देखा होगा।
यह बैंगन बास्केटबॉल के बराबर है, जिसे देखना ही हैरानी भरा है।
आइए जानते हैं कौन है वो शख़्स
दुनिया का सबसे बड़ा बैंगन एरिक गनस्ट्रॉम (Erik Gunstrom) ने उगाया था
जो अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के हैं।
उनका बैंगन 3.969 किलोग्राम (8.7 पाउंड) का था।
आकार में बास्केटबॉल जैसा बैंगन मार्टिन ट्रुटमैन (Martin Truttmann) ने स्विट्ज़रलैंड में उगाया था,
जिसका वजन 5.078 किलोग्राम (11.1 पाउंड) और गोलाई 80 सेंटीमीटर थी।