Sep 24, 2025, 09:23 AM IST
नवरात्र व्रत में प्याज-लहसुन के साथ ये सब्जियां भी नहीं खाई जातीं, जानें कारण
Support User
नवरात्रि भारत का एक बड़ा त्योहार है जो नौ दिन चलता है
इसे मां दुर्गा की राक्षस महिषासुर पर जीत की खुशी में मनाया जाता है
इस दौरान लोग व्रत रखते हैं और खास तरह का खाना खाते हैं व्रत में प्याज, लहसुन और मांस नहीं खाया जाता
केवल सात्विक भोजन, यानी फल, सूखे मेवे, सब्जियां, दूध और दालें ही खाई जाती हैं
इसके अलावा आए जानते है की व्रत में कौन कौन सी सब्जियां भी नहीं खानी चहिेए
व्रत में मटर नहीं खाई जाती क्योंकि इसे फल और अनाज दोनों माना जाता है इसलिए इसे खाने से परहेज करना चाहिेए
व्रत में फूलगोभी, पत्तागोभी और ब्रोकली नहीं खानी चाहिए क्योंकि इनमें गैस पैदा करने वाले तत्व होते हैं
व्रत में बैंगन नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसे तामसिक और अशुद्ध माना जाता है
व्रत में मशरूम नहीं खाना चाहिए इसे अशुद्ध माना जाता है और यह पाचन में समस्या कर सकता है