देशभक्ति के रस से भर देंगी ये फिल्में, आज़ादी के मौके पर जरूर देखें
Support User
हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस, सिर्फ तिरंगा फहराने का दिन नहीं है
अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो इन फिल्मों और वेब सीरीज़ को जरूर देखें, जो आपके दिल में देशभक्ति की लहर दौड़ा देंगी।
URI: The Surgical Strike यह फिल्म 2016 के उरी अटैक के जवाब में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।
Rocket Boys इस सीरीज़ में दिखाया गया है कि देशभक्ति सिर्फ बंदूक और बॉर्डर पर नहीं होती, लैब और रिसर्च से भी राष्ट्र को ऊँचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
Special Ops यह सीरीज़ उन गुप्त ऑपरेशनों की झलक देती है जो पर्दे के पीछे रहकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
The Family Man श्रीकांत तिवारी एक मिडल-क्लास फैमिली मैन है जो एक सीक्रेट एजेंसी में काम करता है। यह सीरीज़ दर्शाती है कि एक आम आदमी भी देश की सुरक्षा के लिए असाधारण काम कर सकता है।
इस स्वतंत्रता दिवस पर इन फिल्मों और सीरीज़ को देखकर सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं मिलेगा, बल्कि आपको भारतीय होने पर गर्व भी महसूस होगा।
तो तिरंगा लहराएं, राष्ट्रगान गाएं और फिर इनमें से कोई एक कहानी देखें — यकीन मानिए, आपका दिल देश के नाम धड़क उठेगा।