Oct 28, 2025, 10:41 AM IST

बिना सूरज की रोशनी के जीते हैं ये जीव

Support User

दुनिया में ऐसे कई जीव हैं जो बिना सूरज की रोशनी के भी जिंदा रहते हैं

 ये जीव ऐसे स्थानों पर पाए जाते हैं जहां कभी रोशनी नहीं पहुंचती जैसे – गहरी समुद्री खाइयां, गुफाएं, या धरती के नीचे के अंधेरे इलाके

आईए जानते है बिना सूरज की रोशनी के कौन सा जीव जीते हैं 

बैक्टीरिया: समुद्र की गहराई में रासायनिक ऊर्जा से खाना बनाते हैं, सूरज की रोशनी नहीं चाहिए

एंगलर फिश: अंधेरे में रहती है और अपने सिर की रोशनी से शिकार को खींचती है

जायंट स्क्विड: समुद्र की गहराई में बिना रोशनी के अपनी खास आंखों से देख पाता है

गुफा के कीड़े और चमगादड़: अंधेरे में सुनकर और सूंघकर रास्ता पहचानते हैं

ब्लाइंड श्रिम्प: बिना आंखों के रहते हैं और कंपन व गर्मी से दिशा पहचानते हैं