Oct 29, 2025, 12:24 PM IST
बालों को बांधकर रखने से होते हैं ये नुकसान!
Support User
क्या आप भी दिनभर बालों को कसकर बांधकर रखती हैं? सावधान रहें!
हम अक्सर बालों को संभालने के लिए कसकर बांध लेते हैं।
बहुत टाइट बांधने से बालों की जड़ों पर खिंचाव पड़ता है।
रबर बैंड के पास से बालों की स्ट्रैंड्स टूटने लगती हैं।
लगातार दबाव से बाल झड़ने और पतले होने लगते हैं।
कसकर बांधने से सिरदर्द और असहजता महसूस होती है।
स्कैल्प तक ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है।
तेल और पसीना जमा होकर स्कैल्प को बंद कर देते हैं।
इससे डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
बालों को ढीला बांधें, साटन बैंड इस्तेमाल करें और स्कैल्प को सांस लेने दें।